उदित वाणी, जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने संयुक्त रूप से आज टाटा कॉलेज-चाईबासा परिसर स्थित सभागार में द्वितीय चरण में प्रयुक्त मतदान कर्मियों को उनके दायित्व से पुनः अवगत करवाया गया. इस दौरान आईएफएस प्रेजेश जेना, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा शशींद्र कुमार बड़ाईक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, दिलीप खलखो सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी, आनंदपुर, मनोहरपुर ,नोवामुण्डी एवं टोंटो प्रखंड में 19 मई 2022 को 752 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है. जिसके निमित्त आज 17 मई को मनोहरपुर प्रखंड के 185 बूथ, आनंदपुर प्रखंड के 89 बूथ, गुदड़ी प्रखंड के 67 बूथ एवं टोंटो प्रखंड के दूरस्थ क्षेत्र वाले 36 बूथ के मतदान कर्मियों को नियुक्ति पत्र का वितरण करते हुए मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया है. जिसमें आनंदपुर प्रखंड के सभी 89 बूथ एवं मनोहरपुर प्रखंड के 140 बूथों के मतदान कर्मियों को चक्रधरपुर स्टेशन के लिए रवाना किया गया. वहां से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के द्वारा मतदान कर्मियों को ट्रेन के माध्यम मनोहरपुर स्टेशन के लिए से रवाना किया गया है. मनोहरपुर स्टेशन में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा मतदान कर्मियों को रिसीव किया जाएगा एवं वाहन उपलब्ध कराते हुए संबंधित क्लस्टर पर भेजा जाएगा. साथ ही मनोहरपुर प्रखंड के शेष 45 बूथ, गुदड़ी प्रखंड के 67 बूथ एवं टोंटो प्रखंड के दूरस्थ क्षेत्र वाले 36 बूथ के मतदान कर्मियों को वाहन देते हुए सड़क मार्ग से निर्धारित क्लस्टर के लिए रवाना किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।