उदित वाणी, जमशेदपुर: बिस्टुपुर, मानगो, आदित्यपुर और साकची के बाद अब ब्राउनबंच बेकरी की पांचवी शाखा की शुरुआत गोलमुरी में हुई। गोलमुरी चौक मेन रोड के पास एसएसपी किशोर कौशल ने इसका उद्घाटन किया।
इसके बाद दविंदर सिंह, गिन्नी भाटिया और रणदीप सिंह ने अपने पूरे परिवार सहित अरदास कर शोरूम की शुरुआत की। उद्घाटन के मौके पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, सीजीपीसी के प्रभारी प्रधान भगवान सिंह, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, भाजपा नेता दिनेश कुमार के अलावा शिव शंकर सिंह, अविनाश सिंह राजा, शैलेंद्र सिंह, हरदीप सिंह के अलावा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, उद्यमी कौशल सिंह, अशोक चौधरी, संजय पलसानिया सहित अन्य उपस्थित थे।
ब्राउन बंच बेकरी में आइस क्रीम लवर्स के लिए अलग से सॉफ्टी पॉइंट भी बनाया गया है एवं यहां लोगों को और भी नए तरह के फूड मिलेंगे। यहां डार्क चॉकलेट केक, बटर स्कॉच केक, पाइनएप्पल केक, सैंडविच, बेक्ड ब्रेड, गार्लिक ब्रेड, पिज्जा, पास्ता आदि जैसे फूड मिलते हैं। इसके अलावा यहां प्रीमियम वैरायटी में काजू केक, हजलनेट केक भी उपलब्ध है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।