उदित वाणी, आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम के निगरानी टीम द्वारा आज दिंदली बाजार में दुकानों पर प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद के जब्ती हेतु छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व सहायक प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाह एवं अभिषेक कुमार ने किया.
निगम को कई दिनों से ऐसे सूचनाएं मिल रही थी कि प्रतिबंध के बाद भी प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल धड़ल्ले से दुकानदारों के द्वारा किया जा रहा है। निगम के अधिकारियों के द्वारा कई बार शहर के दुकानों में छापेमारी एवं जुर्माना के बाद भी कैरी बैग एवं प्लास्टिक का इस्तेमाल जारी है. प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद ने इसे गंभीरता से लिया है एवं निगरानी टीम को ऐसे दुकानों एवं व्होल्सलेर के पास छापेमारी अभियान चला कर दंडित करने का निर्देश दिया है। प्रशासक ने हर हाल में कैरी बैग, पॉलीथिन, सिंगल प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद के इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्देश दिया, पकड़े जाने पर आम लोगों को 500 से 2000 एवं औधोगिक स्तर पर इस्तेमाल पर 20000 से 1 लाख तक का जुर्माना या 5 साल की जल या दोनो सजाएं एक साथ दी जा सकती है ।
दिंदली बाजार में अवस्थित क्रिश जनरल स्टोर में छापेमारी की एवं भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक, प्रतिबंधित तंबाकू पदार्थ एवं पटाखा जब्त किया गया. दुकानदार पर जुर्माना भी लगाया गया. उक्त दुकान का ट्रेड लाइसेंस भी नही बना है, ऐसे में 24 घंटे के अंदर ट्रेड लाइसेंस बनाने का निर्देश दिया गया अन्यथा दुकान को सील कर दिया जाएगा। ट्रेड लाइसेंस के कैटेगरी में जो वस्तु बिक्री निर्धारित है दुकानदार सिर्फ वही समान बेच सकते है. तंबाकू पदार्थ के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है, सहायक प्रशासक ने बताया की छापामारी मारी अभियान जारी रहेगी. निगरानी दल में नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार , अनंत खलको, शकील अनवर मेहदी, नगर मिशन प्रबंधक विकास शुक्ला एवं टैक्स कलेक्टर शशि शेखर शामिल थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी देवाशीष प्रधान ने दी.
फोटो कैप्सन
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।