उदित वाणी, जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर की नशा उन्मूलन समिति ने बुधवार को पीपुल्स एकेडमी विद्यालय न्यू बाराद्वारी में किशोरों में चिंता विषय पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्र्दीप पाण्डेय ने अपने स्वागत उद्बोधन में रोटरी और विद्यालय के सहयोग की चर्चा की.
मुख्य वक्ता रोटेरियन शमिता आहुजा ने छात्रों को चिंता के बारे में समझाया और उसके कारणों की विस्तृत व्याख्या की. उन्होंने यह भी बताया कि चिंता से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है. इस सत्र में करीब 200 छात्रों ने भाग लिया. अंत में रोटरियन डॉ. नीना गुप्ता ने एक सहभागी सत्र आयोजित किया और छात्रों ने इसमें बहुत ही दिलचस्पी दिखाई. कार्यक्रम का प्रबंधन और संचालन रोटरियन डॉ. नीना गुप्ता द्वारा किया गया.
मौके पर क्लब के अध्यक्ष प्रमोद दुबे, कार्यकारी सचिव रोटरियन डॉ. वीएसपी सिन्हा और विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारीगण मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।