उदित वाणी, आदित्यपुर: दिन्दली बस्ती, आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के छात्रों की टीम ने आज सुन्दरनगर स्थित चेशायर होम का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकायें भी उनके साथ थी. निरीक्षण के दौरान छात्रों ने मंदबुद्धि बच्चों के जीवन जीने के तरीके का अवलोकन किया तथा उनके साथ नृत्य, संगीत और हंशी-ठिठोली भी की. हालाँकि चेशायर होम के बच्चों द्वारा तैयार की गई हस्तकला अपने आप मेें बेमिसाल दिखी. जूनियर कोऑर्डिनेटर रिंकी महतो ने बताया कि हम छात्रों में किताबी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी गढ़ते हैं. और हमारा उद्देश्य छात्रों में दया, प्रेम, सहिष्णुता, भाईचारा तथा दीनहीन व लाचार लोगों की सेवा करने की प्रवृति को विकसित करना होना चाहिये. क्योंकि हम नैतिकता का पाठ पढ़ाते ही नहीं है, बल्कि उसका आचरण करना भी सिखाते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।