उदित वाणी, आदित्यपुर: वितीय वर्ष 2022-23 की अवधि में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामकृष्णा फोर्जिंग लि0 (आरकेएफएल) प्लॉट 3-4 के कामगारों को इस वर्ष 18 प्रतिशत बोनस मिलेगा. इसके तहत कामगारों को अधिकतम 61,637 रुपये तथा न्यूनतम 27,174 रुपये की राशि प्राप्त होगी. बोनस की राशि आगामी 20 अक्टूबर तक कामगारों के बैंक खाते में भेज दी जायेगी. इस हेतु हुए बोनस समझौते के मौके पर प्रबन्धन की ओर से सीपीओ शक्ति प्रसाद सेनापति, जी एम (एचआर) भूपेन्द्र लोधी, वरीय प्रशासनिक प्रबन्धक सुशील कुमार सिंह तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह, महामंत्री अमित कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मिन्टू कुमार, अजय कुमार प्रसाद व अखिलेश्वर दीक्षित, सहायक मंत्री उमेश कुमार शर्मा, शशाँक षारंगी व सुमित कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्य अनिल महतो, पंकज कुमार, किशन सिंह चन्देल व सुनील कुमार मोदी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।