उदित वाणी,जमशेदपुर: ग्यारह अक्टूबर के अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय (वीमेंस यूूनिवर्सिटी) के सिदगोड़ा स्थित नये यूनिवर्सिटी कैंपस में शैक्षणिक कार्य शुभारंभ होना खुशी की बात है, लेकिन इसमें अनावश्यक देरी राज्य सरकार की अकर्मण्यता का जीता जागता उदाहरण है.अपनी शुभकामना देते हुए यह बात कही है राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने. उन्होंने इस शुभ कार्य के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा है कि बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते. बिष्टुपुर स्थित महिला विश्वविद्यालय परिसर से सिदगोड़ा के नये भवन में स्थानांतरण में चार साल लग जाना आश्चर्य की बात है.श्री दास ने जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की चर्चा करते हुए बताया कि यह विश्वविद्यालय भाजपा की डबल इंजिन सरकार की देन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके मुख्यमंत्रित्व काल में झारखंड के इस प्रथम महिला विश्वविद्यालय का शिलान्यास 3 फरवरी 2019 को किया था. इसका उद्घाटन 29 दिसंबर 2021 को तत्कालीन राज्यपाल रमेश वैस एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था. विश्वविद्यालय भवन उद्घाटन के इतने दिनों के बाद 11 अक्टूबर को इस भवन में शैक्षणिक कार्य प्रारंभ होने जा रहा है. इस संबंध में मैंने कई बार मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया था. हाल में मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में आग्रह किया था कि महिला सशक्तीकरण को ध्यान में रखते हुए इस पहले महिला विश्वविद्यालय की कमियों को दूर कर इसे बेहतर महिला विश्वविद्यालय बनाया जाय.पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से महिला विश्वविद्यालय के बगल में निर्मित जमशेदपुर प्रोफेशनल इंजीनियरिंग कॉलेज की दुर्दशा की भी चर्चा की थी.गौरतलब है कि जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय भवन के बगल में 2019 में 27 करोड़ की लागत से जमशेदपुर प्रोफेशनल इंजीनियरिंग कॉलेज भवन बनकर तैयार हो गया था. एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त यह कॉलेज प्रारंभ होने से पूर्व खंडहर बन चुका है. सरकार की अनदेखी के कारण इस कॉलेज भवन की खिड़की और दरवाजे तक को चोर ले गये हैं.पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बार पुन: मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि कोल्हान के व्यापक हित में इस कॉलेज को खोलने के लिए सक्रिय पहल की जाये.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।