उदित वाणी, कांड्रा: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के प्लांट तीन एवं चार में रविवार को वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कंपनी के कर्मचारियों एवं मजदूरों ने बढ़कर हिस्सा लिया.
औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के प्लांट 3 एवं 4 में 11वां वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित हुए इस रक्तदान शिविर में कंपनी के मजदूर एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया. इस मौके पर कंपनी कर्मचारियों का रक्तदान के प्रति हौसला बढ़ाने कंपनी के चीफ़ पीपल्स ऑफिसर शक्तिपदो सेनापति एवं महाप्रबंधक भूपेंद्र लोधी मौजूद रहे.इस मौके पर अतिथियों द्वारा बताया गया कि कॉरपोरेट सामाजिक निर्वहन के तहत रामकृष्ण फोर्जिंग के सभी प्लांट में प्रतिवर्ष रक्तदान आयोजित किया जाता है. जिसमें एकत्रित रक्त को कंपनी कर्मचारियों के अलावा जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जाता है.मौके पर मौजूद कंपनी के मानव संसाधन विभाग के वरीय महाप्रबंधक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में डेंगू जैसे घातक बीमारियों को देखते हुए यहां रक्तदान शिविर आयोजित हुआ है ताकि जरूरतमंद एवं मरीज तक रक्त के साथ प्लेटलेट्स मुहैया कराया जाए। इस अवसर पर सेफ्टी ऑफिसर रजनीश सिंह, दीपक कुमार ,दीपक सिंह, भोलानाथ बरुआ, विशाल विक्टर, रीना मंडल ,अभिषेक कुमार सिंह, आनंद मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।