उदित वाणी,जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत राजेंद्र मध्य विद्यालय बागबेड़ा कॉलोनी में स्वच्छता के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इसमें विषय विशेषज्ञ डा सौरभ बनर्जी ने छात्र-छात्राओं को भोजन के पहले और शौच के बाद हाथों को अच्छी तरह धोने की ज़रूरत पर ज़ोर डाला. उन्होंने सही तरीक़े से हाथ धोने के 7 पायदानों का प्रदर्शन कर छात्रों को दिखाया. डा सौरभ ने बच्चों को ब्रश करने के सही तरीक़े को भी प्रदर्शित कर समझाया. इसके बाद उपस्थित तक़रीबन 200 छात्र-छात्राओं को हैंडवाश की बोतल और टूथपेस्ट दीं गयीं. मौक़े पर कमिटी के चेयरमैन कौस्तुभ कुमार ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका शीला कुमारी ने किया. कार्यक्रम में रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन प्रमोद दुबे, सचिव डा वी एस पी सिन्हा, शिक्षक पशुपति मिश्रा समेत शिक्षकगण और कर्मचारीगण उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।