जुगसलाई में 14 की जगह 9 मेगावाट और शटडाउन लेने पर हो रही समस्या
उदित वाणी जमशेदपुर : कुछ दिन पहले झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम द्वारा कोटे से कम बिजली की सप्लाई करने के कारण बिजली की समस्या हो रही थी जिसके कारण लोगों को रात रात भर जाग कर समय बिताना पड़ रहा था. कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहने के बाद के बार फिर से बिजली की वही समस्या देखने को मिल रही है. साथ ही साथ रविवार को आए आंधी पानी के कारण भी अधिकांश क्षेत्रों में बिजली की समस्या देखने को मिली.
कुछ स्थानों पर कम सप्लाई
जमशेदपुर में तय कोटे 300 मेगावाट के स्थान पर 240 मेगावट सप्लाई होने के कारण कुछेक स्थानों पर कम सप्लाई हुई जिससे शुक्रवार और शनिवार को लोगों को परेशानी हुई. रविवार को तेज आंधी पानी के कारण जगह-जगह बिजली के तार टूट जाने से भी समस्या हुई. विभाग का दावा है कि सोमवार से बिजली की सप्लाई सामान्य हो गई है जमशेदपुर में आवश्यकतानुसार 300 मेगावाट बिजली मिल रही है. आंधी-पानी से टूटे तारों को भी ठीक कर लिया गया है. विभाग का कहना है कि अब सबकुछ सामान्य हो गया है.
अधिकांश स्थानों पर सप्लाई सामान्य : जीएम
जेएसईबी जमशेदपुर डिवीजन के महाप्रबंधक प्रतोष कुमार कहते हैं कि वर्तमान में जरुरत के अनुसार बिजली की सप्लाई मिल रही है. 300 मेगावाट की जरुरत है जो हमें मिल रही है. रविवार को आए आंधी पानी से हुए नुकसान को भी ठीक कर लिया गया है. कुछेक स्थानों को छोड़ अधिकांश जगहों पर बिजली की सप्लाई समान्य हैं.
जुगसलाई में 14 के स्थान पर 9 मेगावाट की सप्लाई
जुगसलाई फीडर को कुल 14 मेगावाट की सामान्य समय में आवश्यकता है. शुक्रवार को ग्रिड से ही केवल 9 मेगावाट की सप्लाई की जा रही थी जिसके कारण शुक्रवार और शनिवार को लोगों को परेशानी हुई लेकिन सोमवार से सबकुछ सामान्य हो गया है. ऐसा बिजली विभाग का दावा है.
टाटा कामांड एरिया को छोड़ सभी जगह समस्या
टाटा कमांड एरिया को छोड़ दें तो मानगो, बागबेड़ा, बागुनहातु, बागुनगर, घाघीडीह, कालीमंदिर, पारडीह, जुगसलाई, पटमदा में बिजली कटौती व लो वोल्टेज के कारण लोग बेहाल हो रहे हैं. इन स्थानों में कम सप्लाई और प्रकृति की मार दोनों पड़ रही है. रविवार को आए भीषण आंधी-पानी के कारण ट्रांसफार्मर उडऩे और तार टूटने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।