उदित वाणी,जमशेदपुर: चैंबर चुनाव के प्रचार के लिए गुरुवार को सुरेश सोंथालिया और उनके समर्थकों ने पूरे दिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से बात की और उनकी समस्याएं जानीं. सुबह 9 बजे शुरू हुआ काफिला रात के 9 बजे तक जारी रहा. सबसे पहले टीम को दो हिस्सों में बांटकर सोंथालिया स्वयं मानगो क्षेत्र के दौरे पर निकल गए.
वहां एक-एक दुकानदार ने उनको समर्थन देने की बात कही. लोगों की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम हैं. सोंथालिया ने समस्या की मूल वजह गलत ढंग से पार्क की गई गाड़ियों को बताया. वहीं दूसरी टीम जुगसलाई के बचे हुए दुकानदारों से मिली और टीम सोंथालिया के पक्ष में वोट देने की अपील की. ग्यारह बजे से सोंथालिया गुट ने बिस्टुपुर में चुनाव प्रचार चलाया.
कमानी सेंटर के तमाम दुकानदारों ने सुरेश सोंथालिया के साथ बिताए पुराने दिन याद किए एवं उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया. बिस्टुपुर में सबसे बड़ी समस्या रजिस्ट्री का रुका हुआ होना बताया गया. सुरेश सोंथालिया ने कहा कि अगर हम चुनकर आते हैं तो इस दिशा में राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें समझाएंगे कि रजिस्ट्री नहीं होने की वजह से जमशेदपुर शहर का विकास रुका हुआ है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।