उदित वाणी,जमशेदपुर: यंग इंडियंस की जमशेदपुर शाखा की ओर से प्रोजेक्ट मासूम के तहत आज काशीडीह हाईस्कूल, साकची में के बच्चों के लिए सेफ और अनसेफ टच (सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श) पर एक सत्र का आयोजन किया गया.उल्लेखनीय है कि यंग इंडियंस की टीम प्रोजेक्ट मासूम के तहत बच्चों को यौन उत्पीडऩ की बुराइयों से बचाने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए शहर के स्कूलों में स्कूली बच्चों के लिए अभियान चला रही है. स्कूलों के साथ यंग इंडियंस के सदस्य बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक कर रहे हैं ताकि वे अपने बच्चों के साथ आस पड़ोस के बच्चों को भी इस बावत जागरूक कर सकें. इसी क्रम में काशीडीह हाईस्कूल में आज सत्र का आयोजन किया गया था जिसमें स्कूूल के 400 बच्चों ने शिरकत की. यंग इंडियंस की ओर से प्रोजेक्ट मासूम की प्रीति झुनझुनवाला ने बच्चों को सेफ और अनसेफ टच की जानकारी दी और उन्हें अनसेफ टच से बचने के उपाय बताए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।