बेहतर स्थायीकरण और बोनस को लेकर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष-महामंत्री का स्वागत
उदित वाणी,जमशेदपुर: 355 बाई सिक्सकर्मियों के स्थायीकरण कराने को लेकर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री एवं अध्यक्ष का स्वागत कंपनी के कैब कॉल फैक्ट्री एवं ईआरसी डिवीजन में किया गया.
इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से मनीष वर्मा, विष्णु चंद्र दीक्षित, जीवराज संधू एवं कृष्णकांत मोदी शामिल हुए. सभी को फूलमाला के साथ-साथ शोल ओढ़ा कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि आप सबने जो स्वागत किया है उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. समझौते के संबंध में बताते हुए महामंत्री ने कहा कि टाटा मोटर्स में बोनस समझौता मात्र राशि का समझौता नहीं होता है. बल्कि स्थायीकरण भी एक बहुत महत्वपूर्ण विषय रहता है.
355 लोगों के स्थायीकरण से कर्मचारी साथी में भी बहुत खुश है. टाटा मोटर्स अस्पताल में निकट भविष्य में एमआरआई की सुविधा कर्मचारियों को उपलब्ध होगी. समझौते के दौरान कई चीज जो कोरोना काल में बंद हो चुकी थी, उसे फिर से आरंभ करने का मसौदा तैयार किया गया है जिसमें कर्मचारी को मिलने वाला मल्टी स्किल भी पुन आरंभ करना शामिल है. इस अवसर पर अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में नए मसौदे के साथ कर्मचारी के बच्चों को एफटीए में लेने की तैयारी चल रही है. साथ ही कई व्यावहारिक एवं मजदूर हित में निर्णय लिए गये है. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा के जन्मदिन पर सारे कर्मचारियों के साथ केक काटकर इसे मनाया गया. मंच संचालन एचएस सैनी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अभय कुमार ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।