दो चरणों में आयोजित की जाएगी जेईई मेंस, जनवरी व अप्रैल महीने में होंगी परीक्षाएं
उदित वाणी,जमशेदपुर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अगले साल होने वाले प्रतियोगिता परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है। वैसे अभ्यर्थी जो इन पीरक्षाओं में बैठने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह तिथियां काफी महत्वपूर्ण होंगी एनटीए की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक जेईई मेन, सीयूईटी, नीट यूजी और यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का आयोजन कब किया जाएगा और इसकी जानकारी साझा की गई है।
इसके तहत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से प्रतिवर्ष इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेंस परीक्षा 2024 के लिए सूचना जारी की गई है। इसके तहत यह परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक संचालित होगी। हालांकि इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी, इसकी तिथि घोषित नहीं की गयी है। कहा जा रहा है कि अगले एक से दिनों दिन में इसकी तिथि भी घोषिच कर दी जाएगी।
जेईई मेन-24 के लिए ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
आवेदन तिथियों के घोषित होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे, अन्य किसी भी माध्यम से किये गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। पिछले वर्ष के अनुसार केवल एक पेपर में शामिल होने वाले सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये, जनरल ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (महिला) के लिए 800 रुपये एवं एसटी/ एससी वर्ग के लिए 500 रुपये निर्धारित है।
नीट पांच मई 2024 को आयोजित करने की तैयारी
एनटीए ने जो शेड्यूल रिलीज किया है उसके मुताबिक नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 के दिन किया जाएगा। वहीं जेईई मेन के पहले सेशन का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच होगा। दूसरे सेशन के लिए तीरीखें तय हुई हैं 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक होगी। जेईई के माध्यम से जहां आईआईटी, एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों के यूजी कोर्स में कैंडिडेट्स का एडमिशन होता है, वहीं नीट के माध्यम से एमबीबीएस कोर्स में उम्मीदवार एडमिशन पाते हैं।
सीयूईटी एग्जाम की तारीख निर्धारित
एनटीए के एग्जाम कैलेंडर में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी यूजी और सीयईटी पीजी का आयोजन करने की भी जानकारी साझा की गई है। इसके मुताबिक सीयूईटी यूजी की परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच आयोजित होगी। वहीं सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।