झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की 5 जनजातियों के 21 उद्यमी कर रहे शिरकत
उदित वाणी,जमशेदपुर: टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा आयोजित साप्ताहिक प्रदर्शनी जोहार हाट का नौवां संस्करण गुरूवार 14 सितंबर से शुरू हुआ.
कदमा के प्रकृति विहार में आयोजित प्रदर्शनी में झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 5 से अधिक जनजातियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 21 उद्यमी भाग लेंगे. इस महीने की प्रदर्शनी कर्मा पूजा की थीम पर आधारित है. कर्मा एक आदिवासी त्योहार है, जो फसल के दौरान अगस्त और सितंबर के महीने में मनाया जाता है.
यह त्योहार हिंदू महीने भादो (भाद्र) की पूर्णिमा के 11 वें दिन मनाया जाता है. इस त्योहार में झारखंड की कई जनजातियां शक्ति, युवा और यौवन के देवता करम देवता की पूजा करती हैं. प्रदर्शनी के दौरान पैतकार पेंटिंग, सौरा पेंटिंग और बीज से बने आभूषण पर कई कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी.
जोहार हाट में जनजातीय वस्त्र और परिधान के साथ बांस शिल्प, गोंड चित्रित हस्तशिल्प, घास और बीज के आभूषण, लकड़ी के शिल्प, सोहराई पेंटिंग, झारखंड के व्यंजन के स्टॉल होंगे. उल्लेखनीय है कि जोहार हाट की परिकल्पना हर महीने एक सप्ताह तक चलने वाली प्रदर्शनी के माध्यम से भारत भर में जनजातियों की कला, शिल्प, व्यंजन और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए एक समर्पित स्थान बनाने के लिए की गई थी. जोहार हाट का पहला संस्करण इसी साल जनवरी में आयोजित किया गया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।