जय विश्वकर्मा के झंडों से पटेगा पूरा शहर, महिलाएं निकालेंगी कलश यात्रा
उदित वाणी,जमशेदपुर: जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज ने आज अपने झंडे का अनावरण किया जो अब समाज के प्रत्येक कार्यक्रम में प्रतीक के तौर पर फहराया जाएगा. आज समाज की संयुक्त बैठक हुई जिसमें केन्द्रीय कमिटी, क्षेत्रीय कमिटी ,युवा कमिटी ,महिला कमिटी एवं सक्रिय सदस्यों की भागीदारी रही. बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष राम विलास शर्मा ने की. इस बैठक का मुख्य विषय भगवान विश्वकर्मा की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर रहा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारी का विस्तृत दिशा-निर्देश कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जितेन्द्र शर्मा एवं संयोजक राजकुमार शर्मा ने उपस्थित सदस्यों के बीच रखा. इसके तहत 16 सितम्बर को सुबह 7 बजे से कलश यात्रा प्रारम्भ की जाएगी. समाज की महिलाएं कलश लेकर स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के सांस्कृतिक भवन में आएंगी जहां प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान होना है. इसके साथ ही भगवान विश्वकर्मा का नगर भ्रमण होगा. नगर भ्रमण के बाद प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया गायत्री परिवार के सौजन्य से पूरे विधि-विधान के साथ शुरू होगी.अगले दिन 17 सितम्बर 2023 को संध्या महा आरती एवं महा भोग के साथ पूर्णाहुति की जाएगी. बैठक में यह भी बताया गया कि पूरे शहर में जय विश्वकर्मा लिखित झंडे को लगाया जाएगा. मुख्य चौराहों पर बैनरों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर शहर वासियों को इसकी जानकारी दी जाएगी और सभी को यहां भोग में आमंत्रित किया जाएगा. धन्यवाद ज्ञापन समाज के सहायक महामंत्री महेश शर्मा द्वारा दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।