रोनू के बांसुरी वादन और कुमार मरदूर के ख्याल गायन पर मंत्रमुग्ध हुए संगीत प्रेमी
उदित वाणी,जमशेदपुर: बंगाल क्लब जमशेदपुर और शास्त्रीय संगीत को समर्पित संस्था बंसी बोस म्यूजिक फाउंडेशन जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 9 सितंबर को बंगाल क्लब सभागार में “मल्हार संध्या ”का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी अचिंतन गुप्ता ने किया. मौके पर पूर्वी घोष , देवाशीष नाहा, अनिरुद्ध सेन, शांतनु सरकार एवं विभा मिश्रा ने भी दीप प्रज्ज्वलन कर इस संध्या का उदघाटन किया. पहली प्रस्तुति किराने घराने के धरवार (महाराष्ट्र) से आए प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित कुमार मरदूर की प्रस्तुति से हुई. उन्होंने अपनी मखमली आवाज़ में शास्त्रीय गायन पेश किया. राग मियां की मल्हार में विलम्बित एक ताल , मध्य लय एवं द्रुत तीन ताल की सुरीली पेशकश की. इसके साथ तबले पर शहर के प्रसिद्ध तबला वादक अमिताभ सेन, हारमोनियम पर कोलकाता के जाने माने हारमोनियम वादक गौरव चटर्जी.
तानपुरा पर पवन कुमार चौबे और अनिल कुमार सिंह संगत किया. काशी और मैहर घराना की संगीत विरासत में रमे पंडित रोनू मजूमदार जब साधनारत हुए तो बांसुरी से छनती हवा संगीत की प्राणवायु बन गई. सभागार में भी वृंदावन की फिजा घुलने लगी. कार्यक्रम के दूसरी प्रस्तुति में शहर में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक पंडित रोनु मजूमदार ने बांसुरी वादन पेश किया. उन्होंने राग सूरदासी मल्हार पेश कर उपस्थित श्रोताओं को को मंत्रमुग्ध कर दिया. राग में आलाप, जोड़, तबले के साथ-साथ संगत से ही श्रोताओं को अपने जादू में बांध लिया. पंडित जी के साथ कोलकाता के प्रख्यात तबला वादक शुभज्योति गुहा ने बांसुरी पर बखूबी संगत किया. मंच का संचालन सुजीत रॉय ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुभाष बोस, सौम्य सेन ,बिमलेन्दु दास, पार्थो मुखर्जी, अशोक कुमार सिंह ,अशोक दास ,बीरेंद्र उपाध्याय , अशोक कुमार बोस , सुजन चटर्जी , सत्यप्रकाश तिवारी , दीप कुमार मित्रा और मनमोहन सिंह की अहम भूमिका रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।