सदस्यों को अधिकतम 6 लाख तक का लोन भी मिलेगा
उदित वाणी,जमशेदपुर: द टिस्को मिल्स कंबाइंड को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड की 80 वीं वार्षिक आम सभा 9 सितंबर को स्टीलेनियम हॉल में हुई. उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने आमसभा में उपस्थित अध्यक्ष विनीत कुमार शाह, उपाध्यक्ष दीवा अहमद, सचिव राजेश कुमार चक्रवर्ती और प्रबंधन समिति के सभी सदस्य तथा उपस्थित अंशधारकों का स्वागत किया.
उन्होंने विनीत कुमार शाह से बैठक का संचालन करने का अनुरोध किया.विनीत कुमार ने सबसे पहले दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा. उन्होंने सोसायटी के स्वर्गीय सदस्यों के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने के संबंध में जानकारी दी. इस अवसर पर समिति के 25 वर्षों से अधिक समय से सदस्य रहे छह लोगों को सम्मानित भी किया गया. लोन की अधिकतम सीमा में बढ़ोतरी शाह ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में संस्था की सुधारित आर्थिक स्थिति विनियोग और प्रदत हिस्सा सभी में बढ़ोतरी हुई है.
इस वर्ष लोन की सीमा में भी बढ़ोतरी की गई है. स्टील ग्रेड, एनएस ग्रेड और टीएसडीपीएल सदस्यों को 50 हजार तथा जेसीएपीसीपीएल के सदस्यों को 40 हजार की बढ़ोतरी हुई है. अब सदस्यों को 6 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध हो पाएगा. बीमार होने पर 1200 रुपया दिया जाएगा तथा इस वर्ष सदस्यों को लाभांश के रूप में अधिकतम 2923 रुपया मिलेगा. सदस्यों को 350 रुपए का जलपान कूपन भी दिया जाएगा. आमसभा में प्रबंधन समिति के सदस्य आलोक कुमार सिंह, रंजन पांडे, बिपुल कुमार सिंह, मुक्तिकांता मोहंती, नितेश कुमार, संतोष कुमार मोहंती समेत सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।