आत्महत्या निवारण केन्द्र जीवन की ओर से 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या निषेद्ध दिवस मनाया जाएगा
उदित वाणी,जमशेदपुर: आत्महत्या निवारण केन्द्र जीवन की ओर से आगामी 10 सितंबर को एसएनटीआई सभागार बिष्टुपुर में विश्व आत्महत्या निषेद्ध दिवस मनाया जाएगा.
शुक्रवार को जीवन कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जीवन के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शाम 5 बजे से 7.30 बजे तक कार्यक्रम होगा, जिसमें उन जिम्मेदार लोगों, संस्थानों और संगठनों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने आत्महत्या को रोकने के लिए, जागरूकता फैलाने में विभिन्न तरीकों से मदद और सहयोग किया. मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में आने की सहमति दी है.
उम्मीद है कि इससे शहर की जनता प्रेरित होकर शहर के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में आगे आएगी. अब तक 11 हजार लोगों को मदद किया जीवन के अध्यक्ष जे जैन ने बताया कि जीवन आत्महत्या निवारण केंद्र 2006 से आत्महत्या रोकथाम के क्षेत्र में सफलतापूर्वक काम कर रहा है. यह अंतर्राष्ट्रीय संगठन बीफ्रेंडर्स वर्ल्डवाइड यूके से संबंधित है. पिछले 17 वर्षों के दौरान मानसिक समस्या वाले 11,000 से अधिक लोगों को जीवन के प्रशिक्षित स्वयंसेवकों से भावनात्मक समर्थन मिला है. सांख्यिकीय अनुमानों से पता चलता है कि हमने शहर में लगभग 700 लोगों को आत्महत्या करने से बचाया है.
इस वर्ष विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाने का विषय "कार्रवाई के माध्यम से आशा पैदा करना है. अगस्त तक 143 लोगों ने आत्महत्या की जैन ने बताया कि लेकिन अप्रैल 2023 के बाद शहर में आत्महत्या का ग्राफ बढ़ने लगा और कॉल करने वालों की संख्या में कमी आई है. इस साल अगस्त तक यानि 240 दिनों में 143 लोगों ने शहर में आत्महत्या की है. इस चिंताजनक स्थिति ने हमें आपातकालीन उपाय करने के लिए प्रेरित किया.
जीवन ने आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए पिछले 40 दिनों में अपने प्रयास सघन और तेज़ कर दिए हैं.यह वास्तव में एक चिंताजनक स्थिति है और इससे निपटने के लिए विशेष रूप से प्रचार की जरूरत है. इसके लिए जीवन ने अपने हेल्पलाइन नंबरों के प्रसार में मदद के लिए प्रशासन से संपर्क किया है. स्कूल बोर्डों का नवीनीकरण करवाया है और नए होर्डिंग किराये पर लिए
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।