उदित वाणी,जमशेदपुर: वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए टीजीएस और टिस्को मजदूर यूनियन के बीच 4 सितंबर 2023 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया. समझौता ज्ञापन के अनुसार वर्ष 2022-2023 के वार्षिक बोनस के लिए कंपनी के सभी लागू डिवीजनों और इकाइयों के पात्र कर्मचारियों के लिए वर्ष 2022-2023 के वार्षिक बोनस के कारण कुल भुगतान 314.70 करोड़ रुपये होगा.
इसमें से ग्रोथ शॉप के लिए लगभग 3.19 करोड़ रुपये की राशि 245 कर्मचारियों के बीच वितरित की जाएगी. कंपनी के कर्मचारियों को न्यूनतम और अधिकतम वार्षिक बोनस क्रमशः 69,881 रुपये और 3,53,338 रुपए रहा है. स्टील कंपनी के अधिकांश कर्मचारी बोनस भुगतान (संशोधन) अधिनियम, 2015 में निर्धारित सीमा से अधिक वेतन प्राप्त कर रहे हैं, इसलिए वे अधिनियम के तहत बोनस के लिए पात्र नहीं हैं. हालांकि कंपनी अपनी पुरानी परंपराओं का सम्मान करते हुए यूनियनाइज्ड श्रेणी के सभी कर्मचारियों को बोनस का भुगतान करने जा रही है.
समझौते पर हस्ताक्षर कंपनी के अवनीश गुप्ता, वीपी (टीक्यूएम और ईएंडपी), अत्रेयी सान्याल, उपाध्यक्ष (एचआरएम) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रबंधन की ओर से और राकेश्वर पांडेय, अध्यक्ष, टिस्को मजदूर ने हस्ताक्षर किएय यूनियन की ओर से टिस्को मजदूर यूनियन के महासचिव शिव लखन सिंह और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।