उदित वाणी,जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर के व्यापार एवं वाणिज्य उपसमिति ने जमशेदपुर स्थित परसुडीह कृषि बाजार समिति में वेयरहाउस एवं कोल्ड स्टोरेज निर्माण को लेकर राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को पत्र लिखा है.
व्यापार एवं वाणिज्य के उपाध्यक्ष नितेश धूत एवं सचिव अनिल मोदी ने बताया कि बाजार समिति में सभी व्यापारियों को छोटे-छोटे दुकान उपलब्ध कराये गये हैं जिनका इस्तेमाल वे गोदाम के रूप में भी करते हैं. इनमें कई ऐसे व्यापारी भी हैं, जो उपभोग करने वाले कच्चे माल (फल, सब्जी इत्यादि) से संबंधित सामानों का व्यापार करते हैं. इसके लिए जिले और राज्य के बाहर से थोक में माल का आयात करते हैं और फिर से इस माल को व्यापारी खुदरा बाजार में बिक्री करते हैं.
इसदौरान कई दिनों तक आयातित माल व्यापारियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये छोटे दुकानों और गोदामों में सहेज कर रखना पड़ता है. कभी-कभी यह खराब भी हो जाता है. इससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में परसुडीह कृषि बाजार समिति में सरकार द्वारा वेयरहाउस एवं कोल्ड स्टोरेज का निर्माण पीपीपी मोड में कराया जाना चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।