देश के 65 वायआई चैप्टर के को चेयर कर रहे शिरकत
झारखंड में यंग इंडियंस के और दो नये चैप्टर खुलेंगे, जमशेदपुर के विशाल अग्रवाला बनेंगे अगले नेशनल चेयर
उदित वाणी,जमशेदपुर: सीआईआई यंग इंडियन (वायआई) की तीन दिवसीय लीडरशिप एकेडमी का शुभारंभ शुक्रवार एक सितंबर को एक्सएलआरआई जमशेदपुर में हुआ. देश को कुशल नेतृत्व देने वाले फ्यूचर लीडरों को गढ़ने वाले इस कार्यक्रम में देश भर के यंग इंडियंस (वायआई) के 65 चैप्टर के को चेयर शिरकत कर रहे हैं.
ये को चेयर अगले साल इन सभी चैप्टर को नेतृत्व प्रदान करेंगे. सीआईआई यंग इंडियंस के नेशनल चेयर दिलीप कृष्ण, वाइस चेयर विशाल अग्रवाला, डेजिग्नेट वाइस चेयर करण खुराना, सीआईआई यंग इंडियन की हेड कविता कोहली और पास्ट चेयर कुमार गुरू ने बताया कि जमशेदपुर में पहली बार लीडरशिप एकेडमी का आयोजन हो रहा है. तीन दिन के इस सत्र का शुभारंभ एक्सएलआरआई के प्रोफेसर सारंगी के सत्र से हुआ, जिन्होंने फ्यूचर लीडरों को उद्यमिता के बारे में बताया. यंग इंडियन का मकसद नेशनल बिल्डिंग का है. ऐसे में अगला दो दिन सेना के दो ब्रिगेडियर का सत्र होगा, जो लीडरशिप के गुर बताएंगे. बिष्टुपुर स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में इन पदाधिकारियों ने कहा कि यंग इंडियंस देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए कई वर्टिकल में काम कर रहा है. इसमें क्लाइमेंट चेंज से लेकर हेल्थ, रोड सेफ्टी और मासूम से संबंधित प्रोजेक्ट हैं. ये प्रोजेक्ट देश भर में सफलता पूर्वक चल रहे हैं. मौके पर जमशेदपुर चैप्टर के प्रतीक अग्रवाल भी मौजूद थे.
पॉलिसी एडवोकेसी में हमारा योदगान देश भर से आए यंग इंडियंस के पदाधिकारियों ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में सम्पन्न जी-20 सम्मेलन में हमने स्टार्ट अप और इन्टरप्रन्योरशिप के साथ ही युवाओं के विकास को लेकर चर्चा की. हमने इस समारोह का दस्तावेज सरकार को सौंपा है, ताकि वह इसे अपने नीति निर्धारण में शामिल कर सके. सरकार ने यंग इंडियंस के कई सुझावों को कार्यान्वित भी किया है. युवा उद्यमियों को विदेश में जाने के लिए सरल वीजा प्रक्रिया बनाई गई ताकि वे बिना किसी बाधा के दूसरे देशों में जा सके और अपने उद्यम को आगे बढ़ा सके. जमशेदपुर के पहले नेशनल चेयर होंगे विशाल अग्रवाला अगले साल सीआईआई यंग इंडियंस (वायआई) के नेशनल चेयर बनने जा रहे जमशेदपुर के विशाल अग्रवाला ने बताया कि वे जमशेदपुर से पहले चेयर है. उनकी कोशिश होगी कि उनके कार्यकाल में वायआई और भी आगे बढ़े. उन्होंने बताया कि झारखंड में यंग इंडियंस के दो चैप्टर खोलने की योजना है.
साथ ही इस साल के अंत तक देश भर में यंग इंडियंस के और 10 नये चैप्टर खोले जाएंगे. स्कूल स्तर से काम कर रहे डेजिग्नेट वाइस चेयर करण खुराना ने बताया कि यंग इंडियंस अपनी पहुंच को विस्तार देने के लिए स्कूल-कॉलेज स्तर पर भी काम कर रहा है. अभी हम पांच लाख विद्यार्थियों के संग काम कर रहेहैं, जिसमें नेतृत्व विकास के साथ हम कौशल विकास भी कर रहे हैं. 2018 में वायआई ने फ्यूचर ऑफ वर्क नाम से एक प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी, जिसका मकसद स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों में लीडरशिप के साथ ही स्किल का विकास करना है. भारत को उसके डेमोग्राफिक डिविडेंट का लाभ मिलेगा, क्योंकि उसके पास दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी है, जो 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।