the_ad id="18180"]
आगमन-23 में चार हजार से अधिक लोगों ने की शिरकत
उदित वाणी, जमशेदपुर: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में शनिवार को नए सत्र के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में आगमन-2023 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
समारोह में कोल्हान आयुक्त सह कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति मनोज कुमार मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम में जिले के एसएसपी प्रभात कुमार, जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन, वरिष्ठ पत्रकार गणेश कुमार मेहत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एमएम सिंह, कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा, प्रति उप कुलपति प्रो. ऋषिरंजन, रजिस्ट्रार नागेंद्र कुमार, डीन एकेडमिक्स डी शोम मुख्य रूप से उपस्थित थे.
नए सत्र में नामांकन लिए छात्र और छात्राओं का स्वागत करते हुए इस नए सत्र 2023 का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक तरीके से गणेश वंदना और दीपक प्रज्वलित कर किया गया. झारखंड के लोक नृत्य के साथ विशिष्ट अतिथियों को मुख्य स्थान पर लाया गया जो दृश्य अविस्मरणीय रहा. कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, और साथ ही उन्हें आत्मसंकल्पित होने को हिदायत भी दी. कहा कि दृढ़ संकल्प व मेहनत के बूते ही सफलता अर्जित की जा सकती है. उन्होंने छात्रों को महत्वकांक्षी बनने व मेहनतदी बनने का सुझाव दिया। वहीं एसएसपी प्रभात कुमार ने उपस्थित सभी बच्चों को अपने भविष्य को वर्तमान में ही संवारने की बात कही. अनुशासन और चरित्र निर्माण ये दो बातें प्रभात कुमार ने बच्चों को जीवन भर याद रखने को कहा।
वहीं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एम एम सिंह ने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा और सुविधा देने की बात कही. और साथ में ये भी सुनिश्चित किया की अगले वर्ष तक 3000 लोगों के बैठने लायक ऑडिटोरियम विश्वविद्यालय में निर्माण कराया जायेगा ताकि बच्चों और अभिभावकों को किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोचना ना पड़े. कार्यक्रम में आए अतिथियों और विश्वविधालय के विभागाध्यक्षों ने विद्यार्थियों को अपने अपने शब्दों में प्रोत्साहित किया और आने वाले उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में लगभग 4000 लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<