उदित वाणी, जमशेदपुर: न्यू सरस्वती हाउस के द्वारा आयोजित एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन बारीडीह स्थित एआईडबल्यूसी स्कूल में किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में न्यू सरस्वती हाउस के संसाधक हिंदी भाषा के विशेषज्ञ डॉ. विनोद प्रसून (लेखक, कवि, साहित्यकार एवं हिंदी विषय विशेषज्ञ) मौजूद रहे. एआईडबल्यूसी स्कूल की प्राचार्या जसबीर कौर ने सभा की शुरुआत एवं संचालन किया.
विभिन्न सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड के 25 से ज्यादा स्कूलों जिसमे हिल टॉप स्कूल, जेएच तारापुर स्कूल , केरला पब्लिक स्कूल, रामकृष्ण मिशन स्कूल, डीबीएम एस स्कूल, कार्मेल स्कूल, गुलमोहर स्कूल, राजेंद्र विद्यालय, सेंट मेरी स्कूल, केरला समाजम स्कूल, बारीडीह हाई स्कूल, चिन्मया विद्यालय, विवेक विद्यालय, ए डी एल सनशाइन स्कूल, सनराइज स्कूल एवम एस डी एस एम स्कूल आदि प्रमुख के 60 से ज्यादा हिंदी के शिक्षकगण ने नई शिक्षा नीति के तहत अपनी कक्षा को कैसे सुगम बनाए एवं हिंदी भाषा की बारीकियों को जाना। कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यू सरस्वती हाउस के कर्मचारियों संतोष कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार, सूरज कुमार लाल एवं स्कूल के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।