the_ad id="18180"]
यूनिवर्सिटी को यह रैंकिंग आउटलुक- आईकेयर से प्राप्त हुई है
संस्थान में खुशी का माहौल, शिक्षकों व पूरे प्रशासन को श्रेय
उदित वाणी, जमशेदपुर : अरका जैन यूनिवर्सिटी में पूरे कोल्हान के साथ साथ पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है। शिक्षा के क्षेत्र में यह सम्मान इससे पहले झारखंड के किसी यूनिवर्सिटी को प्राप्त नहीं हुआ था। जी हां, अरका जैन यूनिवर्सिटी को देश के टॉप 15 उभरते हुए यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान मिला है। यह रैंकिंग यूनिवर्सिटी की शिक्षण प्रणाली, इंफ्रास्ट्रक्चर ,प्लेसमेंट, रिसर्च, स्टूडेंट टीचर अनुपात एवं अन्य कई तरह के मापदंडों के तहत किया जाता है.
अरका जैन बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉ एसएस . रजी के अनुसार यह यूनिवर्सिटी एवं पूरे झारखंड के लिए बहुत ही गर्व की बात है और संभवत: यह पिछले कई सालों में पहली बार झारखंड से किसी यूनिवर्सिटी ने ऐसे प्रतिष्ठित रैंकिंग में गौरवपूर्ण स्थान हासिल किया है। इसके लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी के हर सदस्य एवं गवर्नमेंट ऑफ झारखंड से मिलने वाले लगातार सहयोग एवं उत्साह वर्धन के लिए धन्यवाद किया है.
यूनिवर्सिटी को यह रैंकिंग आउटलुक- आईकेयर द्वारा हर वर्ष किए जाने वाले बहुचर्चित एवं प्रतिष्ठित टॉप यूनिवर्सिटीज रैंकिंग सर्वे 2023 में प्राप्त हुई है। ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में हुए आउटलुक रैंकिंग में अर्का जैन को पांचवा स्थान हासिल हुआ था। इस साल दो पायदान ऊपर आकर झारखण्ड की एकमात्र यूनिवर्सिटी ने अपना नाम देशभर की टॉप यूनिवर्सिटीज में तीसरा स्थान हासिल किया.
डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव ने इसे सबके लिए गर्व का क्षण बताया और अपार हर्ष प्रकट करते हुए बताया कि टॉप यूनिवर्सिटी वीआईटी अमरावती एंड आरवी यूनिवर्सिटी के साथ टॉप थ्री स्थान साझा करना इस संस्थान के लिए गर्व की बात हैं। उन्होंने इसका सारा श्रेय शिक्षक एवं शिक्षितकर कर्मचारियों को दिया है और कहा कि यह उनके अथक प्रयास का परिणाम है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<