उदित वाणी, कांड्रा: दो दिवसीय डिबा किशुन मेमोरियल कप फुटबाल टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को हुआ. टूर्नामेंट से पूर्व 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रातः 9:00 बजे झंडा उत्तोलन किया गया. दो दिवसीय टूर्नामेंट में 48 टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट में विजेता के रूप में दीवान एफ सी, उपविजेता काशरूम एफ सी चौका ने हासिल किया. वही तृतीय पुरस्कार वरुण एफ सी और चौथे पुरस्कार यू जी एफ सी पाने में सफल रही। फुटबॉल प्रतियोगिता में 48 टीमों ने अनुशासन का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य के मंत्री चंपई सोरेन और विशिष्ट अतिथि के रूप में आधुनिक ग्रुप के डायरेक्टर मनोज अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल एवं सम्मानित अतिथि के रूप में कंपनी के सीईओ अशोक मिश्रा उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा शानदार फुटबॉल प्रतियोगिता का काफी लुफ्त उठाया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय सदस्य रामदास टुडू, 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा, समाजसेवी दयानिधि दुबे, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण बास्के, अविनाश सोरेन, राजेश भगत,बुद्धेश्वर नायक, अतिथियों द्वारा दिया गया। दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता का संचालन संतोष टुडू और सिकंदर के द्वारा किया गया। साथ ही समापन के बाद खिलाड़ी और दशकों के लिए विशेष रूप से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में रविंद्र माझी, संतोष बास्के, विधान बास्के, बीरबल टुडू, इंद्रो माझी, होपना बास्के और अन्य लोगों का सहयोग रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।