उदित वाणी,जमशेदपुर: कपाली ओपी अंतर्गत डैमडुबी मुसल दुकान के समीप विगत 5 अगस्त, 2023 को रात 9 बजे कपाली निवासी सुखदेव उरांव पर हुए हमले के मामले का खुलासा करते हुए कपाली ओपी क्षेत्र के ही ताजनगर निवासी मो अरशद उर्फ टिपनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आपको बताते चलें कि कपाली ओपी क्षेत्र के डैमडुबी में विगत 5 अगस्त को रात 9 बजे के करीब कपाली निवासी सुखदेव उरांव पर चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया गया था. बाद में घायल सुखदेव उरांव को एमजीएम फिर टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां अभी भी उसका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सुखदेव उरांव पर कई जगह पर धारदार चाकू से हमला किए गए थे. अपराधी चाकू मार कर फरार हो गए थे वही सुखदेव की पत्नी अंबिका उराव ने कपाली ओपी पुलिस को लिखित आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की थी. कपाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कपाली ओपी अंतर्गत ताज नगर निवासी मोहम्मद अरशद उर्फ टिपनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. कपाली ओपी के एएसआइ मो जुल्फिकार अली ने बताया कि घायल सुखदेव उरांव का मोहम्मद अरशद उर्फ़ टिपनी की दुकान में किसी बात को लेकर एक महीना पूर्व दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. उसी को लेकर मो अरशद ने सुखदेव उरांव को तेज धार चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. मो अरशद का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।