the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित अब्दुल बारी मेमोरियल (एबीएम) कॉलेज में नया विवाद शुरू हो गया है। यहां बने नए भवन की दीवारों में दरार आने से अब विद्यार्थियों ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इसे लेकरअब आंदोलन की तैयारी चल रही है। छात्र संघ ने मामले में कोल्हान विश्वविद्यालय से कार्रवाई की मांग की है। दरअसल वर्ष 2018 में निर्मित नए भवन की छत व दीवारें पांच साल में ही दरकने लगी हैं। इससे कॉलेज में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं तो वहीं इसके निर्माण को लेकर भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
शनिवार को एबीएम कॉलेज के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह की अध्यक्षता में इसे लेकर सवाल उठाए गए। संघ के छात्र प्रतिनिधिमंडल ने इसे लेकर कॉलेज के प्रचार्य डॉ. विजय कुमार पियूष को पत्र सौंपा और छत पर आ रही दरारों की शिकायत की। छात्र संघ ने नए भवन की दरारों की तस्वीरें भी प्राचार्य को दिखाई। छात्रों ने बताया कि वर्ष 2018 में ही कॉलेज के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा हुआ। इसके महज 5 वर्ष के बाद ही नए भवन में जगह जगह दरारें आ गई हैं। छात्रों के मुताबिक कॉलेज के नए भवन की हालत सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही खराब हो गई है। कभी भी कॉलेज में किसी भी तरह की बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिससे जान माल की क्षति हो सकती है।
छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह ने मांग की कि कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस मामले में संज्ञान लेते हुए नए भवन के निर्माण कार्य की जांच करलाई जाए। जांत में नए भवन में दरार आने के कारणों की जांच हो और उस भवन के निर्माण की गुणवत्ता की बी जांच की जाए। कहा कि पहले भवन के निर्माण की गुणवत्ता को ठीक बताया गया था, लेकिन अब भवन खुद इसके खराब गुणवत्ता की गवाही दे रहा है। छात्रों ने भवन की जांच कराने की मांग करने से संबंधित ज्ञापन प्राचार्य के माध्यम से विवि को भेजा। साथ ही साथ चेतवानी भी दिया गया को अगर कुछ भी दुर्घटना होती है तो छात्र संघ वि. वि प्रशासन और कॉलेज प्रशासन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<