the_ad id="18180"]
उदित वाणी,जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में गुरुवार को स्नातक (यूजी) में नामांकन लेने आए विद्यार्थियों के साथ स्थानीय युवकों ने मारपीट की की। इससे विद्यार्थियों को चोट आई है।
बाद में मारपीट की घटना के बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर नशे में मारपीट करने वाले स्थानीय युवकों की पहचान कर उनके परिजनों को थाने बुलाया और कार्रवाई की चेतावनी दी।
गुरुवार को जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में स्नातक में नामांकन लेने सुकू हेंब्रम और दिनेश हेंब्रम नाम के छात्र कॉलेज पहुंचे थे। यहां कॉलेज के पास सड़क पर कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट की। सुकू हेम्ब्रम व दिनेश हेम्ब्रम का आरोप है कि मारपीट करने वाले युवक नशे में थे और नशा करने के लिए जबरन पैसे मांग रहे थे।
युवक पांच-छह की संख्या में थे। पैसे नहीं देने पर वे उनसे पैसे छीनन लगे। इसी में मारपीट हो गई। मारपीट के बाद दोनों से उन युवकों ने कुछ पैसे भी छीन लिए। इसकी सूचना दोनों पीड़ित युवकों ने आजसू छात्र संघ और अभाविप के छात्र नेताओ को दी। इसके बाद तत्काल छात्र नेता हेमंत पाठक, साहेब बहती, राजेश महतो, कामेश्वर प्रसाद, जगदीप सिंह, बापन घोष, सुभम राज, सिद्धार्थ सिंह, विकास गिरी, युवराज कुमार कॉलेज पहुंचे।
छात्र नेता कॉलेज पहुंच छात्रों संग हुई मारपीट के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने लगे। आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने बताया कि घटनास्थल से मानगो थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद मारपीट करने वाले युवकों के बारे में पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग जानकारी प्राप्त की। आरोपी युवकों के घर का पता चलने पर पुलिस ने उनके परिजनों को थाने बुलवाया। थाना प्रभारी ने छात्रों को आश्वस्त किया कि कॉलेज के आसपास नशा करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<