the_ad id="18180"]
उदित वाणी,जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में एलएलबी की 120 सीटें अबतक नहीं भर पाई हैं। कॉलेज में नामांकन के लिए अब तक तीन मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी है, लेकिन अब भी करीब 20 सीटें खाली हैं। इसके लिए अब कॉलेज में चौथी मेरिट लिस्ट जारी करने की तैयारी चल रही है। छह अगस्त को कॉलेज में चौथी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। कॉलेज में एक माह से नामांकन प्रक्रिया चल रही है। कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं न होने से विद्यार्थी दाखिला लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
बताते चलें कि कॉलेज की ओर से नये सत्र की संबद्धता के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र भेजा गया है, लेकिन काउंसिल की ओर से अभी तक कॉलेज के निरीक्षण या अग्रेतर कार्रवाई के संबंध में कोई पत्र नहीं भेजा गया है. हालांकि कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि काउंसिल से बात हुई है. अगले महीने तक नये सत्र के लिए संबद्धता मिलने की उम्मीद है. संबद्धता मिलने के पश्चात नये सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी.
आधारभूत संरचना के अभाव में नहीं मिल सकी है स्थायी संबद्धता
प्राचार्य डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि कॉलेज में आधारभूत संरचना की कमी है. इस वजह से अभी तक कॉलेज को बार काउंसिल से स्थायी संबद्धता नहीं मिल सकी है. कॉलेज में कम से कम छह क्लास रूम होने चाहिए, जबकि तीन ही क्लास रूम हैं. इसके अलावा मूट कोर्ट, समृद्ध लाईब्रेरी, शिक्षकों आदि की कमी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<