हिल टॉप स्कूल रहा ओवरऑल चैंपियन विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को में इंटर
उदित वाणी,जमशेदपुर : विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को में चल रहे इंटर स्कूल फेस्ट इंफिनिटी-23 का समापन बुधवार को हुआ. हिलटॉप स्कूल को ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब मिला. लोयोला स्कूल को फर्स्ट रनर अप और सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल को सेकंड रनर अप का पुरस्कार मिला. कारमेल जूनियर कॉलेज और राजेंद्र विद्यालय को अवार्ड ऑफ एप्रिसिएशन मिला. इसके पहले विद्यालय प्राचार्या मीना विल्खू ने औपचारिक स्वागत भाषण दिया. मुख्य अतिथि टाटा कमिंस के प्लांट हेड रामफ़ाल नेहरा ने कहा कि प्रत्येक अन्वेषण के साथ मनुष्य अपनी श्रेष्ठ क्षमताओं को प्रदर्शित करता है. उन्होंने नैतिक मूल्य एवं आदर्शों के साथ विद्यार्थियों में अन्वेषणात्मक प्रवृत्ति को प्रेरित करने के लिए विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की. इनफिनिटी 2023 का थीम नवाचार और शिक्षा का अनुपालन उसके अभूतपूर्व महत्त्व की परिकल्पना करने की आवश्यकता को प्रतिपादित किया. विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, और जीव विज्ञान), अंग्रेज़ी, गणित, मानविकी, कला, संगीत, प्रौद्योगिकी, सौंदर्यशास्त्र व संस्कृति को समेटते इंफिनिटी-23 में 17 इवेंट्स (स्पेक्ट्रम, मैथ मेयहेम, इंटीग्रेशन बी, सुपर सोल्वर, फिजिक्स ब्रेनीऐक्स, स्पिरिट डि केमिस्ट्री, जीवा- कॉनकॉडिया एक्जिस्टेंशिए, बेटिफिक बार्डोलैट्री, कोड ब्रेकर्स, क्लैश ऑफ साइबरस्मिथ्स, लुमियर सिनेमा, पैन्स लैबरिन्थ, लौकीज़ प्रॉमिस, हैट फिएस्टा, कॉस्मिक पलचिट्रूड, यूफॉनी , मैजेस्टिक मूव्स हुए. इसमें 31 स्कूलों के लगभग 1600 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की. पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि जीवराज सिंह संधू , जेनरल मैनेजर, सीवी ईआरसी, टाटा मोटर्स ने की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।