उदित वाणी,जमशेदपुर : मानगो, आजाद नगर मेन रोड से आगामी 5 अगस्त से शिक्षा अभियान जागरूकता रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है।
उक्त जानकारी अब्दुल हन्नान मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के मोहम्मद ताहिर हुसैन एवं डॉ अफरोज शकील ने दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से विशेषकर सबर क्षेत्र में शिक्षा के बढ़ावा के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा एवं गरीब एवं असहाय बच्चों के अतिरिक्त नशेड़ी एवं बिगड़ैल बच्चों के बीच शिक्षा से संबंधित पाठ्य सामग्रियों का निःशुल्क रूप से वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभियान रथ निकालने का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चे पैसे के अभाव में पढ़ाई छोड़ देते हैं एवं वैसे बच्चों को चिन्हित करके मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाएगा। महिला विंग की प्रभारी रफत आरा ने शिक्षा रथ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जोन वाइज निकलने वाली इस यात्रा में नुक्कड़ नाटक आदि से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।