उदित वाणी,जमशेदपुर : औद्योगिक और आर्थिक विकास के प्रमुख स्तंभकार, एविएशन इंडस्ट्री के जनक भारत रत्न जेआरडी टाटा की 118 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा प्राइड मंथ के अवसर पर हुए पोस्टर कंपीटीशन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. डीएनआई क्षेत्र पर विशेष कार्य के लिए अमर्त्या सामंता को भी सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम और विशिष्ट अतिथि सहायक सचिव सरोज सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डीएनआई सब कमेटी की सदस्या रुचि सिंह और स्वागत भाषण जेडीसी चेयरमैन सह विभागीय चीफ मनोज कुमार झा ने दिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार झा, सह संयोजक श्याम सुंदर गोप, इला सरकार , सुशीला देवी तथा मौसमी बेहरा का योदगान रहा. मौके पर हरेंद्र वर्मा, कुंतल मुखोपाध्याय, सरोज कुमार, बिप्लप दत्ता, अव्रनिल घोष, एथिक्स को- ऑर्डिनेटर हिमानी पांडे, विभागीय कमेटी मेंबर रमेश कुमार सिंह, सरफराज आलम, बृजेश पांडे , डीएनआई कमेटी के सदस्य शुभांगी सिंह , रुचि कुमारी , सुलेखा सिंह , रेणुका कुमारी , तान्या बनर्जी, प्रीति सिंह , ऋषभ सिंह साथ ही साथ फ़ील्ड मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल, टी एंड डी के सदस्य मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।