उदित वाणी,जमशेदपुर : टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) भारत में साहसिक खेलों और पर्वतारोहण को बढ़ावा देने में हमेशा अग्रणी रहा है.
एक अगस्त को राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस के अवसर पर हम टीएसएएफ के एवरेस्टर्स को सलाम करते हैं जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया है. टीएसएएफ की स्थापना 1984 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बछेंद्री पाल ने की थी.
फाउंडेशन ने तब से सैकड़ों पर्वतारोहियों को प्रशिक्षित और समर्थन दिया है, जिनमें 12 लोग शामिल हैं जिन्होंने एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है. ये उपलब्धियां जमशेदपुर के लिए बहुत गर्व की बात हैं, जो टीएसएएफ का घर है. फाउंडेशन, भारत में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने में अग्रणी शक्ति है और इसकी सफलता इसके कर्मचारियों और पर्वतारोहियों के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है. ये हैं माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले
1.बछेंद्री पाल – 23 मई 1984 2.प्रेमलता अग्रवाल – 20 मई 2011
3.राजेंद्र सिंह पाल – 26 मई 2012
4.मेघलाल महतो – 26 मई 2012
5. विनीता सोरेन – 26 मई 2012
6.अरुणिमा सिन्हा – 21 मई 2013
7.सुसेन महतो – 19 मई 2013
8.हेमन्त गुप्ता – 27 मई, 2017
9.संदीप टोलिया – 21 मई 2018
10.स्वर्णलता दलाई – 21 मई, 2018
11.पूनम – 21 मई 2018
12.अस्मिता दोरजी – 23 मई 2023
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।