उदित वाणी,जमशेदपुर : एसएस एकेडमी बालिगुमा में शुक्रवार को एनुअल प्राइज नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के चेयरमैन मथुरा सिंह, सचिव प्रिंस सिंह, कोषाध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह एवं प्राचार्य डॉ. लता मानकर ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर पारस मिश्रा उपस्थित थे। शुभारंभ गणेश वंदना से हुई और इसके बाद छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य को दर्शाया। इसमें गुजरात का गरबा और नागपुरी नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। नृत्य का निर्देशन बबीता कुमारी, सुषमा सिंह, पूजा श्रीवास्तव ने किया और राकेश राणा और श्वेता सिंह के निर्देशन में बच्चों ने गीत प्रस्तुत किया। शिक्षिका दिव्या राणा के निर्देशन में बच्चों द्वारा ‘संस्कार के महत्व ‘नाटक की प्रस्तुति दी। 2022 -23 के अव्वल आए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन राकेश राणा के सुंदर गायन से हुआ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।