उदित वाणी,सरायकेला: आईएएस रवि शंकर शुक्ला ने शुक्रवार को सरायकेला खरसावां जिले के 33वें में उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया. पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि नागरिकों का जिला प्रशासन के प्रति विश्वास को मजबूत बनाना उनका पहला दायित्व होगा. उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का तय समय सीमा में काम पूरा हो, योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिले, इन सभी बातों को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा जन प्रतिनिधि और मीडिया से प्राप्त सुझावों को भी अमल में लाने का काम किया जाएगा. कहा कि वे केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को पूर्णरूप से धरातल पर उतारने का पूर्ण प्रयास करेंगे. उन्होंने सरायकेला- खरसावां जिले की कमान सौंपने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया.
इससे पहले निवर्तमान डीसी अरवा राजकमल ने बुके देकर उनका स्वागत किया. दोनों अधिकारियों ने पदभार से जुड़ी सभी कागजी प्रक्रिया पूरी की, दोनों ने एक दूसरे के साथ जिले की तमाम गतिविधियों पर भी चर्चा की. निवर्तमान उपायुक्त ने नये डीसी को विभागीय पदाधिकारियों से परिचय कराया.
निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल ने सरायकेला- खरसावां जिले में किये गए कार्यों को अच्छा कार्यकाल बताया. उन्होंने सरायकेला- खरसावां जिले के लोगों के सहयोग का आभार भी जताया और नए डीसी को अपना सहयोग देने की अपील की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।