उदित वाणी,जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बेअरर्स की बैठक बुधवार को यूनियन कार्यालय में सुबह 11 बजे से हुई. बैठक में कर्मचारियों के रोजमर्रा की समस्याओं पर चर्चा हुई. बैठक में महामंत्री आरके सिंह ने बताया कि ग्रेजुएट कॉलेज और जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में पढ़ाई करने वाली कर्मचारियों की बच्चियों के लिए फिर से बस सेवा शुरू कर दी गई है.
कोरोना महामारी के दौरान इस सेवा को बंद कर दिया गया था. अब जब सामान्य स्थिति हो गई है तो इस सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है. उन्होंने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे टाटा मोटर्स प्रशासन से संपर्क कर अपना पास बनवा लें, ताकि बच्चियां कॉलेज जा सके. महामंत्री ने बताया कि प्रगति स्कीम के तहत दूसरा बैच शुरू होगा. इस स्कीम के तहत कंपनी के स्थायी और अस्थायी दोनों कर्मचारी डिप्लोमा की पढ़ाई कर सकेंगे.
बहुत जल्द इसकी भी सूचना आने वाली है. इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सुरक्षा के मद्देनजर यूनियन अध्यक्ष और महामंत्री सेफ़्टी कमिटी के साथ मिलकर विभिन्न डिवीजन का दौरा करेंगे और सुरक्षा की समस्याओं का पता लगाकर उसे वरीय अधिकारियों तक पहुंचाएंगे. बैठक में फैसला लिया गया कि 28 जुलाई को यूनियन की कमेटी मीटिंग सुबह 10 बजे से यूनियन कार्यालय में होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।