उदित वाणी,जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत आकाश दीप प्लाजा के गेट के पास गिरकर धातकीडीह निवासी 42 वर्षीय अफरोज मल्लिक की मौत हो गई. अफरोज आकाशदीप प्लाजा में इलाज कराने के लिए पहुंचे थे. इधर मौके पर मौजूद आजसू नेता अप्पू तिवारी ने अफरोज की जांच की और उनके परिजनों को सूचित किया. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और एम्बुलेस से अफरोज को टीएमएच लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. बताया जाता है कि अफरोज को दिल की बीमारी थी, इलाज बिष्टुपुर स्थित स्टील सिटी नर्सिंग होम में चल रहा था. हालांकि वह आकाशदीप प्लाजा में इलाज करवाने आये थे. जैसे ही वह गेट के पास पहुंचे वैसे ही गश खाकर जमीन पर गिर पड़े.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।