उदित वाणी,जमशेदपुर : ग्रेड में देरी को लेकर टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन ने सोमवार 24 जुलाई से काला बिल्ला लगाकर काम करना शुरू किया. यूनियन का कहना है कि प्रबंधन के नकारात्मक रूख के चलते विरोध स्वरूप यूनियन को यह कदम उठाना पड़ा है. 14 दिन तक यूनियन सदस्य विरोध के रूप में काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे.
अगर इसके बावजूद प्रबंधन नहीं माना तो फिर आगे के विरोध और आंदोलन पर विचार किया जाएगा. कर्मचारियों को काला बिल्ला लगाने को कह रहे यूनियन नेता सोमवार को यूनियन नेता कंपनी के विभिन्न विभागों में घुमकर काला बिल्ला लगाने का आग्रह करते दिखे. इस पर कर्मचारियों ने यूनियन नेताओं से पूछा कि यह काला बिल्ला किसलिए? तो यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रबंधन ग्रेड को लेकर सकारात्मक नहीं है. अब प्रबंधन के साथ ग्रेड पर नये सिरे से बात होगी, जिसमें तीन साल के ग्रेड और 21 हजार की बढ़ोतरी की मांग होगी.
कर्मचारियों ने कहा कि जैसे अब तक ट्रेन्ड के हिसाब से ग्रेड होता आ रहा है, उस हिसाब से ग्रेड होना चाहिए, इस पर यूनियन नेताओं ने हामी भरी और कहा कि अब प्रबंधन से ट्रेंड के आधार पर ग्रेड कराने की मांग की जाएगी. बताया जा रहा है कि यूनियन ने एक बार फिर से प्रबंधन को ग्रेड पर नये सिरे से बात करने के लिए मांग पत्र सौंपा है, जिसमें तीन साल के ग्रेड करने की बात है.
क्या तीन साल का ग्रेड संभव है?
लाख टके का सवाल यह है कि क्या प्रबंधन तीन साल के लिए ग्रेड करेगा? तो जवाब है कि बिल्कुल नहीं. जो यूनियन पहले चार साल के ग्रेड और 18 हजार रूपए पर राजी हो गई थी, अब तीन साल के ग्रेड की नौटंकी एक बार फिर से ग्रेड में विलंब कराएगी.
यूनियन अपनी इमेज को रिमेक करने की कोशिश कर रही है, मगर उसे पता नहीं है कि इस बार की नौटंकी से काफी महंगी पड़ेगी और उनके लिए ग्रेड एक तरफ कुंआ तो एक तरफ खाई साबित होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।