उदित वाणी,जमशेदपुर : मारुति सुजुकी ने सोमवार को जमशेदपुर के सबसे पुराने अधिकृत विक्रेता पेब्को मोटर्स के साकची स्थित नेक्सा शोरूम में अपनी नई थ्री-रो प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो लांच किया. नई इनविक्टो का अनावरण पेब्को मोटर्स के डायरेक्टर किशन एन पारिख, मारुति के एरिया सेल्स मैनेजर प्रतीक बाबू एवं स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर स्वेत प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर मौजूद मारुति के एरिया सेल्स मैनेजर प्रतीक बाबू ने कहा कि यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का री-बैज वर्जन है. डिजाइनिंग में कुछ बदलावों के साथ इसे लांच किया गया है. इसकी बुकिंग पहले से ही 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ जारी है. अब इसकी कीमतों का ऐलान किया गया है. यह मारुति के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सबसे महंगी कार है.
इसकी एक्स शोरूम कीमत 24.79 लाख रुपए से शुरू होती है और 28.42 लाख रुपये तक जाती है. दो ट्रिम्स में लांच किया गया है इनविक्टो को दो ट्रिम्स ज़ेटा प्लस और अल्फा प्लस में लांच किया गया है. इसके ज़ेटा प्लस ट्रिम्स में 7 सीटर और 8 सीटर लेआउट का ऑप्शन है.
अल्फा प्लस ट्रिम में सिर्फ 7 सीट कॉन्फ़िगरेशन का ऑप्शन है. इसे इनोवा हाइक्रॉस से अलग करने के लिए मारुति सुजुकी ने अलग डिजाइन दिया है. इसमें दो क्रोम स्लैट्स के साथ ग्रैंड विटारा जैसी ग्रिल है, जो हेडलैम्प्स तक जाती है.
चार कलर में उपलब्ध
एमपीवी के फ्रंट एंड को नए डिजाइन वाले हेडलैंप, छोटे एलईडी डीआरएल और रिवाइज्ड बम्पर के साथ अपडेट किया गया है. इसके अतिरिक्त मारुति सुजुकी इनविक्टो में अलग तरह से डिजाइन किए गए डुअल-टोन अलॉय व्हील और नए टेललैंप इंसर्ट हैं. यह चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं.
एमपीवी में पैनोरमिक सनरूफ, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 50 सुजुकी कनेक्ट फीचर्स, ड्राइवर की सीट के लिए मेमोरी फ़ंक्शन, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. इसमें 360 डिग्री मॉनिटर, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेडेट फ्रंट सीट्स, पैडल शिफ्टर्स, पावर्ड टेलगेट, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स भी हैं.
नई मारुति इनविक्टो में 2.0 लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन है, जो "इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम" के साथ जुड़ा है. इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।