the_ad id="18180"]
उदित वाणी,जमशेदपुर : विवाद इसलिए हो रहा है, क्योंकि अधिक विद्यार्थी सीयूईटी का परिणाम आने से पहले ही आवेदन कर चुके हैं और सीयूईटी स्कोर के साथ आवेदन करने के लिए उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है। सो, इसे लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। शनिवार को जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज फॉर विमेंस में इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन किा गया। ग्रेजुएट कॉलेज में इस बार यूजी में नामांकन के लिए 2034 आवेदन जमा किए गए हैं। इनमें 1841 ऐसी छात्राएं हैं, जिन्हें बिना सीयूईटी स्कोर के ही 14 जुलाई तक आवेदन करना पड़ा, क्योंकि तबतक सीयूईटी का परिणाम जारी नहीं किया जा सका था। बाकी महज 193 छात्राओं ने ही सीयूईटी स्कोर के साथ बाद में यूजी नामांकन के लिए आवेदन किया।
इस तरह ग्रेजुएट कॉलेज में कुल 2034 छात्राओं ने यूजी दाखिले के लिए आवेदन किया है। शनिवार को इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) और झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) ने संयुक्त रूप से ग्रेजुएट कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन कर आवेदन करने वाली सभी 2034 छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही नामांकन के लिए आवेदन करने को फिर से पोर्टल खोलने की मांग की, ताकि जो छात्राएं आवेदन नहीं कर पाई हैं, उन्हें भी मौका मिल सके। शनिवार को ग्रेजुएट कॉलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों ने कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मुकुल खंडेलवाल के माध्यम से कोल्हान विवि के कुलसचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। एआईडीएसओ जमशेदपुर नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने कहा कि कोल्हान विवि के अंतर्गत जमशेदपुर में ग्रेजुएट कॉलेज एकमात्र महिला कॉलेज है। इसे अलग नया भवन मिला है। कॉलेज के विकास के लिए और भी कई काम यहां होने हैं। यह तभी संभव है जब यहां स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति होगी। इसलिए एबीएम कॉलेज की तरह आवेदन निकालकर ग्रेजुएट कॉलेज में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति की जानी चाहिए।
इसके अलावा मांग पत्र में नामांकन से संबंधित मांगों की भी चर्चा गई। कहा कि स्नातक नामांकन पोर्टल को फिर से चालू किया जाए। जितनी भी छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन किया है, सभी का नामांकन सुनिश्चित किया जाए। स्नातक सेमेस्टर-5 ओल्ड कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम जल्द जारी किया जाए। छात्र संघ चुनाव जल्द कराया जाए। अगर इन मांगों को लेकर विवि उचित निर्णय नहीं लेता है तो उक्त दोनों छात्र संगठन आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन में जेसीएम के विपिन शुक्ला, एआईडीएसओ जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, नगर सचिव सविता सोरेन, नगर उपाध्यक्ष बबीता सोरेन, पूजा, सोनी, बबली, रिंकी समेत अनेक छात्राएं उपस्थित थीं।
इनसेट:::
क्षेत्रीय भाषा के शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग
कोल्हान विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक नहीं होने से कई कॉलेजों में बांग्ला, ओडिया जैसे विषयों की पढ़ाई बंद हो गई है। शनिवार को छात्र नेता बापन घोष के नेतृत्व में ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्य के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को बांग्ला विभाग में शिक्षक की नियुक्ति और क्षेत्रीय भाषा की शिक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।
इसमें कहा गया कि जिला बांग्लाभाषी बहुल क्षेत्र है, लेकिन अधिकांश महाविद्यालय में बांग्ला भाषा के शिक्षक नहीं है। कई महाविद्यालय में बांग्ला विभाग को बंद कर दिया गया है। इससे विद्यार्थी मातृभाषा की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।
बापन घोष ने कहा कि केयू जल्द सभी महाविद्यालय में क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई सुनिश्चित करें। ग्रेजुएट कॉलेज मे इंटर और स्नातक में कई सालों से एक भी शिक्षक नहीं है। पढ़ाई के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है। जल्द ही इन मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान के बाद आंदोलन किया जाएगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<