the_ad id="18180"]
उदित वाणी,जमशेदपुर : डिग्री कॉलेजों में इंटर का नामांकन शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही इन कॉलेजों में नामांकन लेने के लिए छात्रों की लंबी क़तार भी लग गई है। आवेदनों की बाढ़ आने से कॉलेज चिंतित है कि कैसे इनका समायोजन किया जाए। सभी कॉलेजों में लगभग डेढ़ गुना अधिक आवेदन जमा किए गए हैं। अब दबाव इन सभी विद्यार्थियों का नामांकन लेने की है।
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की बात करें तो वहां करीब आवंटित कुल सीटों की संख्या 1064 है। गाइडलाइन के अनुसार इसमें से 10 प्रतिशत कम सीटों पर ही दाखिला लिया जाना है, जबकि आवेदकों की संख्या 1600 के करीब है। ऐसा ही स्थिति अन्य डिग्री कॉलेजों की भी है। तकरीबन छह हजार विद्यार्थी अकेले जमशेदपुर के डिग्री कॉलेजों में संचालित इंटर सेक्शन में आवेदन कर चुके हैं।
गौरतलब हो कि हिन्दुस्तान में डिग्री कॉलेजों में इंटर बंद होने से पूरे कोल्हान में करीब 10 हजार विद्यार्थियों के नामांकन से वंचित रहने का समाचार प्रकाशित किया गया था, इसके बाद सरकार को आनन-फानन में फैसला बदलकर फिर से नामांकन शुरू कराना पड़ा था। नामांकन शुरू होने के बाद अबतक इन कॉलेजों में 60 प्रतिशत सीटों पर नामांकन हो भी चुका है। इंटर में नामांकन के लिए सबसे अधिक आवेदन ग्रेजुएट कॉलेज फॉर विमेंस में आए हैं।
ऐसा इसलिए, क्योंकि जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में नामांकन नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में छात्राओं के लिए ग्रेजुएट कॉलेज ही विकल्प बचा। जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में इस बार अभी तक सबसे कम आवेदन आये हैं और एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी काफी कम है। इस कॉलेज के इंटमीडिएट सेक्शन में एडमिशन की जो गति है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि यहां किसी तरह सभी सीटों पर नामांकन हो सकेगा।
किस कॉलेज में कितने आवेदन
किस कॉलेज में लगभग कितने आवेदन :
द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन : 1800
एलबीएसएम कॉलेज : 1600
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज : 1600
एबीएम कॉलेज : 1200
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज : 600
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<