the_ad id="18180"]
उदित वाणी,जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में यूजी में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले करीब 22 हजार विद्यार्थी इस चिंता में हैं कि उन्हें अपनी पसंद का विषय व कॉलेज मिल पाएगा या नहीं। उनकी यह चिंता इसलिए है, क्योंकि विश्वविद्यालय ने नामांकन में सीयूईटी स्कोर के साथ आवेदन करने वालों को प्राथमिकता देने की अधिसूचना जारी कर दी है।
यह अधिसूचना तब जारी की गई है, जब 27 हजार आवेदनों में से 22 हजार विद्यार्थी सीयूईटी यूजी का परिणाम जारी होने के पहले ही चांसलर पोर्टल पर आवेदन कर चुके हैं। अब ऐसे विद्यार्थियों के समर्थन आजसू छात्र संघ ने आंदोलन का ऐलान कर दिया। शुक्रवार को हिन्दुस्तान में इससे संबंधित समाचार प्रकाशित होने के बाद विद्यार्थियों ने विवि की इस नीति के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।
आजसू छात्र संघ जिला कमेटी के राजेश महतो एवं कामेश्वर महतो के नेतृत्व में छात्रों ने इस बाबत शुक्रवार को जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य को एक मांग पत्र सौपा। इसके माध्यम से आजसू छात्र संघ ने कहा है कि कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में एडमिशन से एक भी छात्र-छात्रा को वंचित रहना पड़ा तो संघ विश्वविद्यलाय के कुलपति, डीएसडब्ल्यू और कुलसचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायेगा। संघ की ओर से कहा गया है कि स्नातक कक्षाओं कोल्हान यूनिवर्सिटी निरंतर अपनी नीति के कारण छात्रों को परेशान करने पर उतारू है। छात्र संशय में हैं?
छात्रों ने कहा कि इस वर्ष सीयूईटी की व्यवस्था लाकर छात्रों को फिर एक परीक्षा और वित्तीय समस्या में फंसाया गया। अब विश्वविद्यालय के द्वारा यह कहा जा रहा है की सीयूईटी के प्राप्तांक के साथ आवेदन करनेवाले को पहले मौका मिलेगा। उसके बाद साधारण छात्रों को मेघा सूची में शामिल किया जाएगा। यहां संघ का एक सवाल है की 15 जुलाई को सीयूईटी का रिजल्ट आया। उससे पहले जिन छात्रों ने आवेदन किया है, उन छात्रों के साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है। इस बात पर विश्वविद्यालय को जवाब देना होगा और आजसू छात्र संघ यह मांग करता है कि जितने छात्र-छात्राओं ने एडमिशन के फॉर्म भरा है, विश्वविद्यालय के कॉलेज में सीयूईटी और साधारण सभी छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करना होगा।
साथ ही संघ ने सभी विभागों में सीटों की संख्या बढ़ाने, मेघा सूची का प्रकाशन 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर ही करने की मांग की है। संघ की ओर से कहा गया है कि अगर इन सब मांगों पर विश्वविद्यालय ध्यान नहीं देता है, तो संघ विश्वविद्यालय को छात्रों के जोरदार आंदोलन सामना करना पड़ेगा। इस दौरान संघ के कोल्हान वरीय उपाध्यक्ष राजेश महतो, जिला संयोजक कामेश्वर प्रसाद, शैलेश सिंह, अमृतांशु सिंह, अनिमेष कुमार, सनी गिरि, सूरज कुमार, दिलनवाज खान, नीतीश कुमार महतो, शेखर आनंद समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<