उदित वाणी, जमशेदपुर: राज्य के बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर प्रथम राउंड की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस देने व संशोधन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब नामांकन लेने की बारी है। बीएड कॉलेजों में 21 जुलाई से नामांकन शुरू होगा, जो 27 जुलाई तक चलेगा। अनुशंसित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराकर संबंधित संस्थानों में दाखिला लेने का काम होगा। इस संबंध में जेसीइसीइबी ने विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है। गौरतलब हो कि राज्य में स्थिति सरकारी, गैर सरकारी 136 बीएड कॉलेजों में निर्धारित 13600 सीटों पर इस प्रक्रिया के तहत नामांकन लिया जाएगा। दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में करीब 38776 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।