उदित वाणी,सरायकेला : सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल थाना के नये थाना प्रभारी 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर दिनेश ठाकुर को बनाया गया है। वहीं कुचाई थाना प्रभारी को हटाकर चंदन को कुचाई थाना प्रभारी बनाया गया है।
इस संबंध में सोमवार देर पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा कार्यालय आदेश पत्र निर्गत किया गया है। मालूम हो है कि चांडिल के निवर्तमान थाना प्रभारी अजित कुमार को कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा ने अबैध कार्यो मे संलिप्त होने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, इसके बाद ही सरायकेला-खरसावां के एसपी आनंद प्रकाश ने दिनेश ठाकुर को चांडिल थाना प्रभारी बनाया है।
दिनेश ठाकुर 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं। इससे पूर्व वे करीब दो साल तक ईचागढ़ थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित थे। वहीं ईचागढ़ से इनका तबादला खरसावां थाना, फिर वहां से आदित्यपुर थाना कर दिया गया था।
सब इंस्पेक्टर दिनेश ठाकुर की गिनती तेज तर्रार अफसर में होती है। वे आमलोगों के साथ काफी जल्दी घुल-मिल जाते है ओर लोगों की फरियाद भी काफी गहनता से सुनते है। जानकारी के अनुसार दिनेश ठाकुर मंगलवार को चांडिल थाना प्रभारी के रूप में अपना पदभार संभालेंगे।
वही चंदन कुमार गम्हरिया थाना के सब इंस्पेक्टर में पदस्थापित थे। उनको कुचाई थाना प्रभारी बनाया गया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।