उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के दूसरे तल्ले स्थित रिनोवेटेड हॉल का उदघाटन बुधवार शाम को हुआ. आधुनिकीकरण एवं जीर्णोद्धार के उपरांत इसका उद्घाटन जमशेदपुर के जानेमाने समाजसेवी एवं उद्यमी रमेश कुमार अग्रवाला, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कुमुद अग्रवाल एवं उनके परिवार के सदस्यों ने चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं पूर्व अध्यक्ष विजय मेहता, निर्मल काबरा एवं अशोक भालोटिया के साथ किया.
शहर की जरूरत को पूरा करेगा हॉल-रमेश अग्रवाला रमेश अग्रवाला ने उम्मीद जताई की यह हॉल शहर की जरूरतों के काम आएगा. उन्होंने इसके लिए चैम्बर के पदाधिकारियों को बधाई दी, जिन्होंने इस हॉल को बनाने में मदद की.
अग्रवाला ने कहा कि चैंबर की टीम बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं. पदाधिकारियों को पूर्व अध्यक्षों का आशीर्वाद लेकर लगातार अच्छा कार्य करते रहना है और इस सत्र के लिए एक अलग छाप छोड़ना है, जिससे चैम्बर में आगे आने वाले पदाधिकारी और सदस्यों को इसे देखकर चैम्बर के लिए और अच्छा करने की प्रेरणा मिलें.
उन्होंने कहा आज सिंहभूम चैम्बर का महत्व सरकारी विभागों में काफी ज्यादा बढ़ा है और चैम्बर की बातों और व्यावसायिक मांगों को भी महत्व दिया जाता है. यह चैम्बर के लिए गौरव की बात है. हमारी यह मनोकामना है कि सिंहभूम चैम्बर दिल्ली में भी केन्द्र सरकार और केन्द्रीय विभागों के समक्ष व्यावसायियों का प्रतिनिधित्व करें.
रमेश अग्रवाला के दादा और माता-पिता की याद में
इस हॉल का जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण रमेश अग्रवाला के दादा स्वर्गीय मुरलीधर जी अग्रवाला तथा माता-पिता स्वर्गीय मदन मोहन जी एवं गीता देवी अग्रवाला की स्मृति में कराया गया है.
रमेश अग्रवाला, जमशेदपुर के जानेमाने उद्यमी एवं समाजसेवी के रूप अपनी पहचान रखते हैं जो चैम्बर को हमेशा अपना सहयोग तन मन-धन से देते रहे हैं. चैम्बर के इस हॉल का निर्माण काफी वर्ष पूर्व किया गया था जिसका जीर्णोद्धार 15-16 वर्ष पूर्व किया गया था. वर्तमान में इसके आधुनिकीकरण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी.
हॉल के जीर्णोद्धार हेतु अग्रवाला परिवार के समक्ष प्रस्ताव रखा गया, जिसे इन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए इसके लिये हामी भरी. चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि इसके लिए मैं रमेश अग्रवाला एवं पूरे परिवार का आभार व्यक्त करता हूं.
उन्होंने कहा कि इनके कार्यों में किसी न किसी रूप हमारे पदाधिकारियों ने भी सहयोग किया, जो धन्यवाद के पात्र हैं. विशेषकर अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, जिन्होंने चैम्बर के रेनोवेशन कार्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पूर्व अध्यक्षों ने कहा-रमेश जी के पिता का समाज में अग्रणी योगदान रहा है चैंबर के पूर्व अध्यक्ष निर्मल काबरा ने कहा कि रमेश अग्रवाला के पिता स्वर्गीय मुरलीधर अग्रवाला ने समाज के लिए जो कार्य किया है उसे जमशेदपुर के लोग हमेशा याद रखेंगें, जिनकी स्मृति में इस हॉल का जीर्णोद्धार किया गया है.
पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया ने भी उपस्थित सदस्यों को संबोधित से कहा कि जब वे जुगसलाई में निवास करते थे, तब स्वर्गीय मुरलीधर के बारे में व्यवसायी समाज के प्रति उनके द्वारा किए गये कार्यों के बारे में सुना करते थे. यह खुशी की बात है कि आज उनकी याद में चैम्बर के हॉल का जीर्णोद्धार किया गया है. मानद महासचिव ने कहा कि रमेश अग्रवाला के सुपुत्र विशाल अग्रवाल आगामी जी-20 समिट के
यंग इन्टरप्रेन्योर एलायंस में भारत सरकार की तरफ से देश
का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जो गर्व की बात है.
मौके पर मौजूद थे अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल
मोदी, पीयूष चौधरी, भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, पूर्व अध्यक्ष विजय मेहता, निर्मल काबरा, अशोक भालोटिया, अग्रवाला परिवार से विशाल अग्रवाल, रोहित बुधिया, उषा बुधिया, बिमल अग्रवाल, विट्ठल अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, गुंजन बुधिया, दीपिका अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, संजू अग्रवाल, शकुल बजाज, व्यवसायी अविनाश सिंह राजा, सत्यनारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, विपिन अडेसरा, बीएन शर्मा, पवन शर्मा, मनोज गोयल, रोहित अग्रवाल, मोहित मूनका, आकाश साह, नवल किशोर अग्रवाल, अशोक गोयल, आनंद चौधरी, प्रकाश मोदी, सतीश सिंह, श्रवण कुमार देबुका, आकाश मोदी, सन्नी संघी, कृपाशंकर मूनका, आरके झुनझुनवाला, शुभम सेन, पवन नरेडी, अनंत मोहनका, विट्ठल अग्रवाल, चन्द्रकांत जटाकिया, संजीव वधान, संजय अग्रवाल, संजय गोयल, किशन संघी, राहुल चौधरी, सावरमल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल रिंगसिया, अभिषेक बजाज, दिलीप गोयल, ओमप्रकाश रिंगसिया, सुनील जवानपुरिया, राहत हुसैन .
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।