उदित वाणी, जमशेदपुर: रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एक्वेटिक स्टेडियम में 8 से 9 जुलाई को 13वीं जूनियर, सब जूनियर बालक-बालिका झारखंड तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शहर के दो भाइयों ने जमशेदपुर का नाम रोशन किया.
इनमें सर्वश्रेष्ठ तैराक झारखंडश्रेणी-4 (9-10 वर्ष) में शहर के शौर्य अडेसरा (दस वर्षीय) को 3 स्वर्ण, 2 रजत पदक मिले हैं. वहीं सर्वश्रेष्ठ तैराक झारखंड श्रेणी-2 (13-14 वर्ष) में शौर्य के बड़े भाई मनन अडेसरा (14 वर्षीय) ने जीत दर्ज की. मनन को 4 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक मिला. इतना ही नहीं,
प्रतियोगिता में मनन और शौर्य अडेसरा को अपनी-अपनी कैटगरी में बेस्ट तैराक घोषित किया गया. अब, वे नेशनल्स में हिस्सा लेंगे. दोनों भाई जेआरडी टाटा स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में तैराकी की ट्रेनिंग ले रहे हैं और प्रतियोगिता में टाटा स्टील की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
साकची के हर्षिल ने भी जीता मेडल
साकची के रहने वाले निरंजन प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र हर्षिल दक्ष ने भी शानिवार को झारखंड के स्वीमिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. हर्षिल ने 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक के जूनियर वर्ग में यह उपलब्ध हासिल की. हर्षिल बिष्टुपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा 6 के छात्र हैं.
झारखंड स्वीमिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन रांची में शनिवार को मुख्य अतिथि खेल, पर्यटन एवं कला संस्कृति के सचिव मनोज कुमार ने किया था. इस अवसर पर मनोज कुमार ने आयोजन की प्रशंसा की और खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया.
दो दिवसीय प्रतियोगिता केदौरान 250 से ज्यादा तैराकों ने भाग लिया. इस अवसर पर गिरीश राठौर एवं अर्चित आनंद (उपाध्यक्ष) झारखंड ओलंपिक संघ ने भी खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झारखंड तैराकी संघ की अध्यक्ष बरखा सिन्हा रहीं. इसमें विजेता टाटा स्टील की टीम रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।