उदित वाणी,जमशेदपुर: शहर के होटलों में ठहरने वाले अतिथियों के लिए पुलिस प्रक्रिया सरल होगी। जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन और जमशेदपुर पुलिस द्वारा तैयार ऑनलाइन होटल गेस्ट पुलिस वेरिफिकेशन सुविधा का बुधवार शाम ५ बजे होटल रमाडा में जमशेदपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार लांच करेंगे।
एसोसिएशन पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर आगे बढ़ने की दिशा में काम कर रहा है । इस नयी सुविधा से होटल संचालकों को ४० लाख सालाना की बचत होगी। होटल संचालकों ने होटल में ठहरने वाले गेस्ट के तमाम एंट्री पुलिस को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की थी. इसी क्रम में इसकी पहल की गयी है.
ऑनलाइन होटल गेस्ट पुलिस वेरिफिकेशन प्रणाली की शुरुआत अतिथियों के व्यक्तित्वों की पुष्टि करने की प्रक्रिया को सरल और तेज करने का लक्ष्य रखती है। नई प्रणाली के लागू होने से अब होटल अतिथियों को पुरानी मैन्युअल प्रमाणिकरण प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिससे अतिथियों और पुलिस दोनों को समय और परेशानी बचेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में होटल मालिक, एसोसिएशन के सदस्यों और पुलिस दल के सदस्य शामिल होंगे। इस पहल के बारे में बात करते हुए एसोसिएशन ने अपनी उत्साहित भावना व्यक्त की है। उन्होंने यह जताया है कि नई प्रणाली न केवल प्रक्रिया को सुगम बनाएगी, बल्कि शहर आने वाले अतिथियों के लिए अनुभव को भी सुधारेगी।
यही नहीं जमशेदपुर आने वाले सभी पर्यटकों के लिए समर्पित फोन नंबर के साथ एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए एसएसपी जमशेदपुर ने एक और बड़ी पहल की है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।