उदित वाणी,सरायकेला:
आदित्यपुर भाटिया बस्ती स्थित संस्कार प्ले स्कूल में भारत संस्कार द्वारा आयोजित पांच दिवसीय समर कैम्प में योग ,नृत्य की प्रस्तुति सह पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। इन पांच दिनों में विभिन्न विधाओं योग ,ड्राइंग ,नृत्य , संगीत नैतिक शिक्षण द्वारा व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण शिक्षकों द्वारा दिया गया।इस अवसर मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह , विशिष्ठ अतिथि पंतजलि योगपीठ की प्रशिक्षित योग शिक्षिका श्रीमती रीमा जायसवाल उपस्थित थीं।मुख्य अतिथि पुरेंद्र नारायण सिंह, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती रीमा जायसवाल,भारत संस्कार के अध्यक्ष विनोद वार्ष्णेय ,उपाध्यक्ष सह प्ले स्कूल के डायरेक्टर एसडी प्रसाद ,संगठन सचिव प्रमोद गुप्ता , प्राचार्य श्रीमती उर्वशी मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर समापन समारोह का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सभी ग्रुप के बच्चों द्वारा योग और नृत्य का प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया।
अपने संबोधन में पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि समर कैंप में छुट्टियों का छात्र सही सदुपयोग कर पाते हैं।उन्होंने कहा कि संस्कार प्ले स्कूल का समर कैंप अन्य कैंप से अलग हैl संस्कार प्ले स्कूल में विभिन्न विधाओं के प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका कुमकुम ,मुनमुन ,योग टीचर पम्मी ,ड्राइंग टीचर लखन महतो ,अर्चना ,नृत्य टीचर सुधीर और
स्कूल स्टाफ अंजना सावित्री ने भरपूर सहयोग किया।
अतिथियों का स्वागत प्राचार्य श्रीमती उर्वशी मेहता ने किया ,जबकि संचालन डायरेक्टर एसडी प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र एवं अभिभावक मौजूद थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।