उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील ने ऑपरेशन्स, मेन्टेनेंस और इंजीनियरिंग एंड प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में काम करने के लिए बहाली निकाली है. चयनित इंजीनियर एक साल तक ट्रेनी के रूप में काम करेंगे.
सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरा करने वाले उम्मीदवारों को फिर आईएल सिक्स में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में नियुक्त किया जाएगा. सिविल एंड स्ट्रक्चरल, सिरेमिक, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इन्वायरमेंट इंजीनियरिंग, मेकेनिकल, मेटलर्जिकल, मिनरल, माइनिंग, बेनेफिसिएशन इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मेकाट्रॉनिक्स, जियो इन्फॉर्मेटिक्स में इंजीनियरिंग करने वाले आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने तीन साल का डिप्लोमा पूरा कर लिया है और सीधे इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष में शामिल हो गए हैं
और बीई / बीटेक / बी एससी (इंजीनियरिंग) के अंतिम वर्ष में भी है, वे भी इस पद के लिए पात्र हैं.
सामान्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 6.5 अंक प्राप्त किए हों (जहां स्कोरिंग पैटर्न है बीई / बीटेक / बी एससी (इंजीनियरिंग) / एमटेक में सीजीपीए) या 65 फीसदी (जहां स्कोरिंग पैटर्न प्रतिशत में है.ट्रांसजेंडर, पीडब्ल्यूडी, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 6 स्कोर होना चाहिए (जहां स्कोरिंग पैटर्न सीजीपीए है) या बीई / बीटेक / बी में 60 फीसदी (जहां स्कोरिंग पैटर्न प्रतिशत में है.
उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जो झारखंड और ओडिशा राज्य के मूल निवासी हैं.
उम्र सीमा
सामान्य श्रेणी के आवेदकों की उम्र सीमा एक जून 2023 को 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ट्रांसजेंडर, पीडब्ल्यूडी, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 1 जून 2023 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इंजीनियर ट्रेनी को प्रशिक्षण के दौरान प्रति माह ₹ 30,000 का वजीफा प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण की अवधि एक साल की होगी. इंजीनियर ट्रेनी को केवल स्वयं के लिए मेडीक्लेम योजना के तहत कवर किया जाएगा. आवेदन 11 जून के पहले करें. विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक पर जाय-https://www.tatasteel.com/careers
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।